Dholak Bhajan lyrics | ढोलक भजन लिरिक्स
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये लिरिक्स Bajati Hai Dholak Bajane Wala Chahiye Lyrics, Mata Rani Bhajan
Singer - Sheela Kalson
जय माँ, जय माँ, शेरोवाली माँ,
जय माँ, जय माँ, शेरोवाली माँ,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए,
आती है मैया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये।
बच्चो से मैया कभी रूठ भी जाए तो,
मानती है मैया मनाने वाला चाहिए,
आती है मैया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये।
सारे बोलो जय माता दी,
करो सहाई जय माता दी,
श्री बाण गंगा जय माता दी,
पानी ठंडा जय माता दी,
गोते ल्यालो जय माता दी,
मल मल नाहा ल्यो जय माता दी,
जयकारे लालो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
आती है मैया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये।
रुखा सुखा जैसा भी भोग जो लगाएगा,
खाती है मैया खिलाने वाला चाहिए,
आती है मैया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये।
माँ चरण पादुका जय माता दी,
तुम सिर को झुकाओ जय माता दी,
जय दर्शन देगी जय माता दी,
फिर कटे चौरासी जय माता दी,
बेटी भी बोले जय माता दी,
बेटा भी बोले जय माता दी,
बहु भी बोले जय माता दी,
सासु भी बोले जय माता दी,
आती है मैया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये।
मैया जी को लाल चुनर चोला बड़ा प्यारा है,
सजती है मैया सजाने वाला चाहिए,
आती है मैया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये,
माँ तुम्हे बुलाएं जय माता दी,
माँ कृपा बरसाए जय माता दी,
माँ भाग सँवारे जय माता दी,
माँ पार उतारे जय माता दी,
माँ ज्वाला देवी जय माता दी,
माँ माँ चिंतापूर्ण जय माता दी,
माँ नैना देवी जय माता दी,
माँ कालका रानी जय माता दी,
आती है मैया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये।
मैया के हरदम भरे ही भंडारे हैं,
भरती है झोलियाँ फैलाने वाला चाहिए,
आती है मैया बुलाने वाला चाहिए,
आती है मैया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये।
सारे बोलो जय माता दी,
करो सहाई जय माता दी,
श्री बाण गंगा जय माता दी,
पानी ठंडा जय माता दी,
गोते ल्या लो जय माता दी,
मल मल नहा लयों जय माता दी,
जयकारे लालो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
आती है मैया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये।
<iframe src="https://www.youtube.com/embed/cNTe7mA1Pq8" width="350" height="200" title="नवरात्री भजन || बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए - Mata Bhajan - Bajti Hai Dholak Bajane Vala Chahiye" frameborder="0" allowfullscreen></iframe>
Comments
Post a Comment