Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Hindi Lyrics

Haara Hoon Baba Par Tujhpe Bharosa Hai

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता ,
बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो तो साँसें चलती हैं,
मुझे समझ ना आता है मेरी क्या गलती है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

परिवार मेरा तेरे गुण है जाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, 

Song: Haara Hoon Baba Par Tujhpe Bharosa Hai | हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

Singer:Kanhaiya Mittal 

Video: Shravan Kumar

Category:Hindi Devotional (Shyam Bhajan)

Producers:Amresh Bahadur, RamitM 

Label: Yuki

गायक : Kanhaiya Mittal Ji/कन्हैया जी मित्तल
श्रेणी : श्री खाटू श्याम जी भजन Khatu Shyam Ji Bhajan



Comments

Popular posts from this blog

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics

मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे Shri Ram Bhajan Lyrics in Hindi and English