आये जी आये राम लखन लिरिक्स Aaye Ji Aaye Ram Lakhan Lyrics
आये जी आये राम लखन,
संग गुरुवर देखन,जनकपुरी का स्वयंवर,
आये जी आये राम लखन,
संग गुरुवर देखन,
जनकपुरी का स्वयंवर।
राम वाटिका घुमन आये,
सिया ने राम जी के दर्शन पाये,
भाये जी मन,
सिया के रघुवर,
भाये जी सिया मन रघुवर,
आये जी आये राम लखन,
संग गुरुवर देखन,
जनकपुरी का स्वयंवर।
सीता भवानी के मंदिर आई,
मात भवानी की ज्योत जगाई,
मांगा माता से,
राम जी को वर,
सिया ने राम जी को वर,
प्रभु श्री राम जी को वर,
आये जी आये राम लखन,
संग गुरुवर देखन,
जनकपुरी का स्वयंवर।
चाप भंज कर सीता पाई,
सिया पति बने श्री रघुराई,
आये अयोध्या अवधेशवर,
व सिया ले आए अवधेशवर,
आये जी आये राम लखन,
संग गुरुवर देखन,
जनकपुरी का स्वयंवर।
आये जी आये राम लखन,
संग गुरुवर देखन,
जनकपुरी का स्वयंवर,
आये जी आये राम लखन,
संग गुरुवर देखन,
जनकपुरी का स्वयंवर।
Comments
Post a Comment