Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics

kalyan fix 2 ank

 


अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वालीतेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरतीअम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वालीतेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
तेरे भक्तजनो पर माता, भीड़ पड़ी है भारी, भीड़ पड़ी है भारीदानव दल पर टूट पड़ो, माँ करके सिंह सवारी, करके सिंह सवारीतेरे भक्तजनो पर माता, भीड़ पड़ी है भारी, भीड़ पड़ी है भारीदानव दल पर टूट पड़ो, माँ करके सिंह सवारी, करके सिंह सवारी
सौ-सौ सिहों से भी बलशाली, हे दस भुजाओं वालीदुखियों के दुखड़े निवारतीओ मैया हम सब उतारे तेरी आरतीअम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वालीतेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
माँ-बेटे का है इस जग मे, बड़ा हीनिर्मल नाता, बड़ा हीनिर्मल नातापूत-कपूत सुने है, पर ना माता सुनी कुमाता, माता सुनी कुमातामाँ-बेटे का है इस जग मे बड़ा ही निर्मल नाता, बड़ा ही निर्मल नातापूत-कपूत सुने है, पर ना माता सुनी कुमाता, माता सुनी कुमाता
सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वालीदुखियों के दुखडे निवारतीओ मैया हम सब उतारे तेरी आरतीअम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वालीतेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना, न चांदी न सोनाहम तो मांगें माँ तेरे चरणों में, छोटा सा कोना, इक छोटा सा कोनानहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना, न चांदी न सोनाहम तो मांगें माँ मन में, इक छोटा सा कोना, इक छोटा सा कोनासबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली, सतियों के सत को सवांरती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरतीओ अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वालीतेरे ही गुण गावें भारतीओ मैया हम सब उतारे तेरी आरतीओ मैया हम सब उतारे तेरी आरतीओ मैया हम सब उतारे तेरी आरतीओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती

Comments

Popular posts from this blog

मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे Shri Ram Bhajan Lyrics in Hindi and English