Posts

Showing posts from December, 2022

Dholak Bhajan lyrics | ढोलक भजन लिरिक्स

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये लिरिक्स Bajati Hai Dholak Bajane Wala Chahiye Lyrics, Mata Rani Bhajan  Singer - Sheela Kalson जय माँ, जय माँ, शेरोवाली माँ, जय माँ, जय माँ, शेरोवाली माँ, बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए, आती है मैया बुलाने वाला चाहिए, बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये। बच्चो से मैया कभी रूठ भी जाए तो, मानती है मैया मनाने वाला चाहिए, आती है मैया बुलाने वाला चाहिए, बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये। सारे बोलो जय माता दी, करो सहाई जय माता दी, श्री बाण गंगा जय माता दी, पानी ठंडा जय माता दी, गोते ल्यालो जय माता दी, मल मल नाहा ल्यो जय माता दी, जयकारे लालो जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी, आती है मैया बुलाने वाला चाहिए, बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये। रुखा सुखा जैसा भी भोग जो लगाएगा, खाती है मैया खिलाने वाला चाहिए, आती है मैया बुलाने वाला चाहिए, बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिये। माँ चरण पादुका जय माता दी, तुम सिर को झुकाओ जय माता दी, जय दर्शन देगी जय माता दी, फिर कटे चौरासी जय माता दी, बेटी भी बोले जय माता दी, बेटा भी बोले जय माता दी, बहु भी बोले जय माता दी, सासु भी बोले जय माता दी...

Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Hindi Lyrics

Image
Haara Hoon Baba Par Tujhpe Bharosa Hai हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता , बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता, मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा, कैसे चलेगा समझ ना आता, तुम धीर बंधाते हो तो साँसें चलती हैं, मुझे समझ ना आता है मेरी क्या गलती है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, परिवार मेरा तेरे गुण है जाता, दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता, उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,  Song : Haara Hoon Baba Par Tujhpe Bharosa Hai | हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, Singer :Kanhaiya Mittal  Video : Shravan Kumar Category :Hindi Devotional (Shyam Bhajan) Producers :Amresh Bahadur, RamitM  Label : Yuki गायक : Kanhaiya Mittal Ji/कन्हैया जी मित्तल श्रेणी : श्री खाटू श्याम जी भजन...